महागठबंधन के नेताओं ने बैठक करते हुए शरद यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग की है। महागठबंधन के तीन दलों के नेता जीतन राम मांझी (हम), उपेंद्र कुशवाहा (रालोसपा) और मुकेश साहनी (वीाईपी) ने पटना में लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
नए साल के साथ ही चुनावों का दौर भी शुरू हो गया। दिल्ली विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और जनता ने आम आदमी पार्टी की झोली वोटों से भर दी। दिल्ली के बाद इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। जिसको लेकर अभी से तैयारियां दिखने लगी है। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर राजधानी पटना में बैठकों का दौर भी जारी है। महागठबंधन के नेताओं ने बैठक करते हुए शरद यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग की है। महागठबंधन के तीन दलों के नेता जीतन राम मांझी (हम), उपेंद्र कुशवाहा (रालोसपा) और मुकेश साहनी (वीाईपी) ने पटना में लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। इस बैठक के लिए कांग्रेस या आरजेडी के किसी नेता को न्योता नहीं दिया गया था। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन के नेता होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।