वाराणसी. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे थे। यहां वह मां गंगा के तट पर जाकर अभिभूत हो गए हैं। गंगा नदी के धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए नमामि गंगे अभियान से वह इतने प्रभावित हुए कि गंगा घाटों के भ्रमण के दौरान की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए तारीफ की है।
श्रीलंका पीएम महिंदा राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा- ''वाराणसी छोड़ने से पहले मुझे पवित्र गंगा नदी के दर्शन का सौभाग्य मिला। भारत पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना करता हूं। भारत की 40 प्रतिशत आबादी से जुड़ी गंगा नदी का अध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सराहनीय कार्य किया है।''
रविवार को काशी आए थे महिंदा राजपक्षे
भारत के दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने रविवार को वाराणसी आने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन के बाद सारनाथ में भगवान बुद्ध की अस्थियों का दर्शन और उनकी प्रथम उपदेश स्थली को नमन किया था।
सोमवार को सबेरे उन्होंने अस्सीघाट पर आयोजित गंगा आरती में हिस्सा लेने के साथ गंगाघाटों का भ्रमण किया। गंगा घाटों की साफ-सफाई के साथ गंगा को निर्मल बनाने के लिए चल रहे पीएम नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे अभियान के तहत हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी मिलने पर वह अभिभूत दिखे।