Road Accident in Ambikapur : सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां


Road accident in Ambikapur : अम्बिकापुर। जिला मुख्यालय बलरामपुर के चांदो रोड में बुधवार की रात एक खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन के टकरा जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। एक अन्य युवक को गंभीर अवस्था में अम्बिकापुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। तीनों मृतक कक्षा बारहवीं के छात्र थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ग्राम ओबरी से बारात ग्राम अमदण्डा गई थी। इसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए स्कार्पियो क्रमांक सीजी 13एएफ 6431 से युवक जा रहे थे। इसी स्कार्पियो से ग्राम बलरामपुर निवासी राहुल रजक पिता अशोक 18 वर्ष, टंगरमहरी निवासी विष्णु घासी पिता मुकेश घासी 18 वर्ष तथा सूरज प्रजापति पिता अनिल 18 वर्ष व एक अन्य युवक सवार थे।


ट्रक और स्कार्पियो की हो गई जोरदार भिड़ंत


ओबरी से जाते वक्त बलरामपुर के चांदो रोड में खड़ी ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवकों की अस्पताल में मौत हो गई। एक युवक को अस्पताल में भेजा गया है। रात लगभग 11बजे हुए इस हादसे के बाद तत्काल जिला पंचायत के पूर्व सदस्य धीरज सिंहदेव मौके पर पहुंच गए थे।


मृतकों का शव परिजन को सौंपा


मृतक तथा तीन घायलों को रात में ही जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो और युवकों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह जैसे ही घटना की खबर लोगों को लगी बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। मृतकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।